Jabalpur News: प्रेम विवाह के लिए रीवा से भागकर जबलपुर आयी युवती, कोर्ट मैरिज से पहले आ धमके परिजन

Jabalpur News: The girl ran away from Rewa to Jabalpur for love marriage, relatives arrived before court marriage

Jabalpur News: प्रेम विवाह के लिए रीवा से भागकर जबलपुर आयी युवती, कोर्ट मैरिज से पहले आ धमके परिजन

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। मंगलवार को ओमती थाना के समीप उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विवाह के लिए पहुंचे प्रेमी युगल के साथ लड़की के परिजनों ने मारपीट कर दी। बताया जाता है कि प्रेमी युगल रीवा निवासी है, जहां युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी और वह करीब 15 दिनों से लापता थी।

लगातार युवती के परिजन उसे खोज रहे थे, तभी किसी माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि वह जबलपुर में है और अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली है। इस सूचना के बाद लड़की के परिजन अचानक जबलपुर पहुंचे और कलेक्ट्रेट स्थित मैरिज कोर्ट के पास दोनों को पकड़कर सड़क पर ही मारपीट शुरू कर दी।

थाना के समीप हो रहे हंगामे कि सूचना मिलते ही ओमती थाना पुलिस का बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह युवती और युवक को भीड़ से बचाकर थाना पहुंचाया। ओमती थाना प्रभारी राजपाल बघेल के मुताबिक, दोनों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने लाया गया है। युवती को कुछ चोटें भी आई हैं, और थाने में एक आवेदन भी दिया गया है।

खबर से संबंधित वीडियो देखिए -

https://youtu.be/0Olew5BDMng

थाने में युवती ने अपने परिजनों पर जबरन शादी करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से युवक से शादी करना चाहती है, इसलिए घर से निकली थी। लेकिन कोर्ट मैरिज से पहले ही यह हंगामा हो गया। यह मामला रीवा जिले से जुड़ा होने के कारण ओमती थाना पुलिस ने वहां के संबंधित थाने को सूचना भेज दी है, और अब आगे की कार्रवाई रीवा पुलिस की मौजूदगी में की जाएगी।

खबर से सम्बंधित वीडियो -

https://www.instagram.com/reel/DMIGj0ihYPw/?igsh=MW04M2E3aDZjMHoxdQ==